गुलाब के पौधे में ऐसा क्या डालें जिससे गुलाब का पौधा हमेशा हरा-भरा रहे। दरअसल गुलाब के पौधे को अगर सही से देखभाल नहीं किया जाए, तो गुलाब का पौधा सुखने लगता है। आज के इस ब्लॉग में हम ऐसे खाद के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आप एक बार गुलाब के पौधों में डाल देते हैं, तो आपका पौधा हमेशा हरा-भरा रहेगा।
गुलाब के पौधे में कौन सा खाद डालें
गुलाब के पौधे को हरा भरा रखने के लिए इसमें चाय की पत्ती डालें। चाय की पत्तियां जैविक पदार्थ से भरपूर होता है और जब इस मिट्टी में डाला जाता है तो यह पौधे को सभी पोषक तत्व प्रदान करते हैं। चाय की पत्तियां मिट्टी की नमी को बनाए रखने में मदद करती है। गुलाब के पौधे को हल्की अम्लीय मिट्टी पसंद होती है और चाय की पत्तियों में अम्लीय भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो इस जरूरत को पूरा करता है। इस कारण गुलाब का पौधा हमेशा हरा-भरा रहता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में तुलसी के पौधे में डाल दें यह एक चीज, पुरा सर्दी तक तुलसी हरा-भरा रहेगा, एक्सपर्ट माली ने बताया तरीका
उपयोग करने का तरीका
चाय की पत्तियों को पौधे में डालने के लिए, सबसे पहले चाय बनाने के बाद बची हुई पत्तियों को धो ले ताकि उसमें मौजूद चीनी या अन्य अशुद्धियां निकल जाए। उसके बाद इसे सुखा दें और जब यह सुख जाए तो इसे गुलाब के पौधे की मिट्टी में मिला दे। यह चाय की पत्तियां धीरे-धीरे सड़ कर मिट्टी को पोषण प्रदान करता रहता है। इसके अलावा 2-3 चम्मच इस्तेमाल की गई चाय की पत्तियों को 1 लीटर पानी में डालें और इसे 24 घंटे तक भिगोकर रखें। अब इस पानी को पौधों की जड़ों में डालें यह तरल खाद पौधों को तुरंत पोषण प्रदान करता है
गुलाब के पौधों पर चाय की पत्तियों का प्रभाव
गुलाब के पौधे में चाय की पत्तियां डालने से गुलाब के पौधे की पत्तियां हरी-भरी और चमकदार बनी रहती है। चाय की पत्तियां डालने से गुलाब का पौधा तेजी से बढ़ता है इसके अलावा फूलों की संख्या और आकर भी बढ़ता है। इसको डालने से फूलों का रंग अधिक गहरा और आकर्षक होता है।
इसे भी पढ़ें:
- टमाटर के पौधे में डाल दे ये उर्वरक, टमाटर का साइज गुब्बारे जैसा बड़ा हो जाएगा, जाने टिप्स
- सर्दियों में सूख रहा है मनी प्लांट, तो जान ले सर्दियों में मनी प्लांट को हरा-भरा रखने का तरीका, 5 बेहतरीन टिप्स

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है शाहिद और आप सभी लोगों का स्वागत है adbhutkheti.com पर। मैं अपने बारे में बात करूं तो मैंने स्नातक ज्योग्राफी से किया है। उसके बाद मैंने मास्टर्स एग्रीकल्चर ज्योग्राफी में क्या है। आज-कल मैं अपना बिजनेस और यूट्यूब चैनल के साथ-साथ ब्लॉग भी चला रहा हूं और साथ में किसानों के लिए कंटेंट लिख रहा हूं।