अगर आप टमाटर की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं, तो टमाटर के पौधे में डाल दे यह एक चीज, आपका पौधा तेजी से ग्रो करेगा। आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी में क्या डालें।
टमाटर की अच्छी ग्रोथ के लिए क्या करें
टमाटर की अच्छी ग्रोथके लिए टमाटर को आवश्यक पोषण तत्व प्रदान करना होगा, ताकि यह पोषण तत्व टमाटर के ग्रोथ में मदद करें। बहुत सारे ऐसे खाद है जिससे पोषण तत्वों को पूरा किया जाता है, लेकिन हम ऐसे खाद का उपयोग करेंगे जो सभी के घरों में उपलब्ध हो और सस्ता हो।
गुड़ का पानी डालें
गुड़ का पानी एक जैविक उर्वरक है जो पौधों के की पोषण तत्वों को पूरा करता है। इसमें ग्लूकोज, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, लौह, फास्फोरस और सल्फर होता है। ये पोषण तत्व पौधों को हरा-भरा करने में और अधिक फूलों को लाने में मदद करता है। गुड़ का पानी मिट्टी में मौजूद सूक्ष्मजीवों को भोजन प्रदान करता है। स्कूल में मौजूद तत्व पौधों को विभिन्न रोगों से लड़ने में मदद करता है। यह जड़ों को मजबूत बनाकर फंगल और बैक्टीरियल रोगों से सुरक्षित प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें: टमाटर के पौधे में डाल दे ये उर्वरक, टमाटर का साइज गुब्बारे जैसा बड़ा हो जाएगा, जाने टिप्स
गुड़ का पानी बनाने की विधि
गुड़ का पानी बनाना काफी आसान है। सबसे पहले आपको 1 लीटर पानी ले लेना है और 1 से 2 चम्मच गुड़। अब पानी को एक बर्तन में डालें और उसमें गुड़ को मिला दे। इस गुड़ और पानी को अच्छी तरह से मिलाएं, जब तक यह पूरी तरह से भूल न जाए। जब मिश्रण पूरी तरह से बन जाए। अब इस मिश्रण को पौधों में डालें। इस घोल को हर 15 से 20 दिनों में एक बार जरूर डालें। इससे आपके टमाटर का ग्रोथ बढ जाएगा।
उपयोग करने का तरीका
गुड़ के पानी को सीधे मिट्टी में डालें ताकि यह जड़ों तक पोषण पहुंचा सके। इसके अलावा उनके पानी को स्प्रे बोतल में भरकर पत्तियों पर छिड़काव किया जा सकता है। यह पत्तियों को आवश्यक पोषण देता है और उनकी हरियाली बढ़ता है। गुड़ के पानी को वर्मी कंपोस्ट या गोबर की खाद के साथ मिलकर डालें। यह मिश्रण पौधों की वृद्धि को तेज कर देता है। इसका उपयोग हर 2-3 सप्ताह में जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:
- टमाटर के पौधे से अधिक फल लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, इतना फल आएगा कि बांटते फिरेंगे, जाने तरिका
- टमाटर के पौधे सूखने लगे, तो उसे सूखने से कैसे बचाएं

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है शाहिद और आप सभी लोगों का स्वागत है adbhutkheti.com पर। मैं अपने बारे में बात करूं तो मैंने स्नातक ज्योग्राफी से किया है। उसके बाद मैंने मास्टर्स एग्रीकल्चर ज्योग्राफी में क्या है। आज-कल मैं अपना बिजनेस और यूट्यूब चैनल के साथ-साथ ब्लॉग भी चला रहा हूं और साथ में किसानों के लिए कंटेंट लिख रहा हूं।