SBI बकरी पालन लोन, ₹50000 से ₹100000 तक मिल सकता है लोन, जाने आवेदन करने का तरीका

Join WhatsApp group

किसानों के लिए खुशखबरी आ गया है SBI बकरी पालन लोन, इस लोन का उद्देश्य बकरी पालन को बढ़ावा देना है। आज के समय बकरी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण व्यवसाय बन चुका है। इसके लिए एसबीआई द्वारा बकरी पालन लोन उपलब्ध कराया जाता है, जो किसानों और पशु पालकों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता करता है। आईए जानते हैं आखिर SBI से बकरी पालन लोन कैसे मिलेगा। 

SBI बकरी पालन लोन के लाभ

जो भी किसान बकरी पालन शुरू करना चाहता है लेकिन उसके पास बकरी खरीदने के लिए पैसे नहीं है, तो ऐसे में वो किसान SBI बकरी पालन लोन लेकर बकरी पालन शुरू कर सकता है।  एसबीआई दोबारा ली गई लोन पर सस्ती ब्याज दर लगती है। लोन के लिए सरकारी सब्सिडी और प्रोत्साहन योजनाएं भी लागू हो सकती है। यह योजना पशुपालकों के लिए आय में वृद्धि और रोजगार के अवसर प्रदान करती है। 

कौन ले सकता है लोन

SBI बकरी पालन लोन वही लोग ले सकते हैं। जीन किसान और पशुपालक के पास बकरी पालन व्यवसाय करने की योजना हो। इसके अलावा महिला स्व-सहायता समूह भी इस लोन का लाभ ले सकते हैं। सहकारी समितियां और ग्रामीण युद्धमी जो पशुपालन से संबंधित व्यवसाय करना चाहते हैं, वो भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लोन आवेदन की आयु सीमा 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बकरी पालन लोन सब्सिडी up: सरकार दे रही है 20 लाख का बकरी पालन पर लोन, जाने अप्लाई करने का तरीका

आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी।
  • निवास प्रमाण पत्र: राशन कार्ड, बिजली का बिल, या कोई सरकारी प्रमाण।
  • बैंक पासबुक और खाता विवरण
  • भूमि के स्वामित्व का प्रमाण या किराए पर ली गई भूमि का लीज एग्रीमेंट।
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट: जिसमें लागत और आय की अनुमानित गणना हो।

SBI बकरी पालन लोन की विशेषताएं

SBI बकरी पालन लोन में 10 बकरियां और एक बकरा के लिए सायरन राशि ₹50000 से ₹100000 तक हो सकती है।  लोन की राशि बकरी पालन की योजना और प्रोजेक्ट की लागत पर भी निर्भर करती है। SBI की कृषि लोन योजनाओं पर सस्ती ब्याज दरें लगती है, जो बाजार दर से कम होती है। ब्याज दर आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल और बैंक की नीति पर निर्भर करती है। इस लोन को 3 से 7 वर्षों के बीच चुका सकते हैं, इसके लिए वार्षिक, छमाही या मासिक किस्तों का विकल्प मिलता है। 

कैसे करें आवेदन

  1. अपने क्षेत्र की SBI शाखा में जाएं और लोन अधिकारी से संपर्क करें।
  2. बैंक द्वारा प्रदान किया गया आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  3. एक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें जिसमें बकरी पालन व्यवसाय की लागत, आय के स्रोत, और लाभ का विवरण हो।
  4. बैंक आपके आवेदन और प्रोजेक्ट रिपोर्ट की जांच करेगा। जरूरत पड़ने पर बैंक के अधिकारी फील्ड विजिट भी कर सकते हैं।
  5. आवेदन स्वीकृत होने पर लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें:

100 बकरियों का करें पालन और इतना पैसा कमाए की गिनते रह जाए, जाने 100 बकरियों से कितनी कमाई होती है और कितनी लागत लगती है

Goat Farming: किसान कौन सी बकरी का पालन करे कि वे एक साल के अंदर लखपति बन जाए, यह बकरी की नस्ल लखपति बना देगी बस इन सुझाव को अपनाना है।

 

Leave a Comment