टमाटर के पौधे से अधिक फल लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, इतना फल आएगा कि बांटते फिरेंगे, जाने तरिका

Join WhatsApp group

जो लोग टमाटर की खेती करते हैं या गमले में उगाते हैं, उसके के लिए बड़ी समस्या आती है, कि टमाटर के पौधे से अधिक फल प्राप्त कैसे करें। ये हर बागवानी की समस्या होती है, क्योंकि टमाटर का पौधा सही से ग्रो नहीं करता है और ना ही इसमें ज्यादा फल आते हैं, तो चलिए जान लेते हैं वह कौन से टिप्स हैं जिससे हम टमाटर के पौधे से अधिक फल प्राप्त कर सकें।

टमाटर के पौधे से अधिक फल प्राप्त कैसे करें

 टमाटर मेरी किचन का सबसे फेवरेट सब्जी होती है, लेकिन टमाटर का भाव कितना होता है हर कोई टमाटर को अपने घर में घूमना चाहता है, ताकि वह अपने घर का टमाटर किचन में इस्तेमाल कर सके। टमाटर का पौधा बहुत सारे लोग लगाते हैं लेकिन इसमें फल बहुत कम आते हैं, तो आखिर हम ऐसा क्या करें कि हमारे पौधे में टमाटर भर भर के आए चलीए जानते हैं।

1. मिट्टी की गुणवत्ता सुधारे

 टमाटर की अच्छी फसल के लिए सबसे पहले हमें‌ मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारना होगा, क्योंकि यह टमाटर के ग्रोथ में सबसे अहम भूमिका निभाते है। मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने के लिए आप मिट्टी में जैविक खाद, वर्मी कंपोस्ट और गोबर की खाद डाल सकते हैं। ये खाद मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारते हैं और पौधों को तेजी से ग्रो होने में मदद करते हैं। टमाटर के लिए मिट्टी का पीएच स्तर 6.0-6.8 के बीच होता है। इसलिए मिट्टी की अच्छी से जांच करें और इसकी उवर्क क्षमता बढ़ाए।

इसे भी पढें: सर्दियों में सूख रहा है मनी प्लांट, तो जान ले सर्दियों में मनी प्लांट को हरा-भरा रखने का तरीका, 5 बेहतरीन टिप्स

 2. टमाटर के पौधे को सही जगह रखें

 अगर आपने टमाटर को गमले में लगाया है, तो टमाटर के गमले को ऐसी जगह रखें, जहां टमाटर के पौधे को कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप मिले। सर्दियों में वैसे भी दिन छोटे होते हैं इसलिए इसे आप छत पर या बालकनी में रख सकते हैं। 

 3. सही समय पर पानी देना

 टमाटर के पौधे से अधिक फल प्राप्त करने के लिए इसमें सही समय पर पानी देना होता है। टमाटर के पौधे में केवल तब पानी देना चाहिए जब मिट्टी सुखा नजर आए, क्यों कि सर्दियों के मौसम में नमी बनी रहती है इसलिए इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती है। ज्यादा पानी देने से जड़े सड़ भी सकती है। नामी बनाने के लिए पौधों के चारों ओर मल्चिंग करें। इससे नमी बनी रहेगी।

 4. समय पर खाद डालना

 टमाटर के पौधे से अधिक फल लेने के लिए समय-समय पर खाद डालना पड़ता है। पौधारोपण के समय जैविक खाद डालें और जब पौधे में फूल आ जाए तो पोटाश और फास्फोरस युक्त खाद डालें। फूल जब फलों का आकार लेना शुरू करते तो इस दौरान कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा बढ़ाएं। इस प्रकार आप अपने टमाटर के पौधे में ज्यादा फल प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें ज्यादा मात्रा में खाद नहीं डालना है केवल जरूरत के हिसाब से ही खाद डालना है।

 5. किट और रोग से बचाव

 टमाटर के पौधे में रोग और किट का ज्यादा अटैक होता है इस कारण पौधों की ग्रोथ रुक जाती है। टमाटर के पौधे में सफेद मक्खी, ऐफिडस और कैटरपिलर का अटैक होता है, इसलिए इनको दूर करने के लिए आप नीम का तेल और लहसुन का छिड़काव कर सकते हैं। पत्तियों पर किसी भी प्रकार के दाग धब्बे दिखाई दे तो तुरंत‌ फुंफदनाशक का उपयोग करें। इस प्रकार आप टमाटर के पौधे से अच्छी फसल ले सकते हैं।

इसे भी पढें:

Leave a Comment