मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो रही है, तो पौधे में डाल दें यह एक घरेलू चीज जिसके बाद मनी प्लांट फिर से हरा-भरा हो जाएगा

Join WhatsApp group

अगर आपका भी मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो रही है, तो यह एक आम समस्या है जो मनी प्लांट के पौधे में देखने को मिलता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको बस एक चीज को मनी प्लांट में डालना है जिसके बाद फिर से आपका मनी प्लांट हरा भरा हो जाएगा। आईए जानते हैं वह कौन सी चीज है जिससे हम मनी प्लांट के पीले पत्तियों को फिर से हरा भरा कर सकते हैं।

मनी प्लांट पर दूध का पानी डालें

दूध का पानी एक प्राकृतिक और घरेलू खाद है, जिसे मनी प्लांट की वृद्धि और स्वास्थ्य सुधारने के लिए उपयोग किया जाता है। मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने का कारण है कैल्शियम की कमी। दूध के पानी में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, जो पौधों की कोशिकाओं को मजबूत बनाने में मदद करता है और पत्तियों को हरा-भरा करता है। दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो मिट्टी की उर्वरकता बढ़ाते हैं और पौधों को फंगस व अन्य रोगों से बचाते हैं।

इसे भी पढ़ें: मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए घर पर बना हुआ कौन सा खाद डालें, जो मनी प्लांट को हरा भरा कर दे, मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए कौन सा खाद डालें

दूध का पानी बनाने का तरीका

दूध का पानी बनाना काफी आसान है। आप गाय या भैंस का आधा कप दूध ले और इसे 1 लीटर पानी में मिला दे। अब दूध और पानी को अच्छे से मिलाएं। जब यह घोल बन जाए, तो इसका इस्तेमाल मनी प्लांट पर किया जा सकता है। ध्यान रखें कि दूध का घोल ज्यादा गाढ़ा न हो, क्योंकि अधिक मात्रा में दूध पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है और मिट्टी में सड़न पैदा कर सकता है।

उपयोग करने का सही तरीका

दूध के पानी का उपयोग करने का तरीका बिल्कुल सरल है। आपको बस इस पानी को मनी प्लांट के जड़ो में डालना है। इस पानी को हर 15 से 20 दिनों में इस्तेमाल करें। इस पानी को अधिक बार न दे, क्योंकि इससे मिट्टी में अत्यधिक नमी और फफूंद की समस्या हो सकती है। इसके अलावा एक स्प्रे बोतल में दूध का पानी भरकर पत्तियों पर छिड़काव करें। इससे पत्तियों को पोषण मिलता है और पत्तियां हरी भरी रहती है।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment