आपने टमाटर का पौधा लगाया है, लेकिन पौधे में टमाटर का साइज बहुत छोटा आ रहा है, तो टमाटर के पौधे में डालें ये उर्वरक टमाटर का आकार बढ़ना शुरू हो जाएगा। टमाटर हमारे किचन का एक अहम सब्जी है, लेकिन इसके बढते कीमतों की वजह से सभी लोग घर पर ही टमाटर उगाना चाहते हैं। टमाटर सभी लोग उगा तो लेते हैं पर उर्वरक के कमी के कारण इसका साइज बहुत छोटा होता है, तो चलिए जानते हैं टमाटर का साइज बड़ा कैसे करें।
टमाटर का साइज बढाने वाले उर्वरक
हम टमाटर का आकार बढ़ाने के लिए घर पर बनी जैविक उर्वरक का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ में हम रासायनिक उर्वरक का भी प्रयोग कर सकते हैं। हम दोनों ही तरीके को विस्तार से जानेगें।
जैविक उर्वरक
टमाटर के पौधे में गोबर की खाद डालें, इससे टमाटर का साइज बढ़ता है। 2 से 3 बड़े चम्मच गोबर की खाद मिट्टी के ऊपर डालें। हर 15 से 20 दिन के अंतराल पर इसका उपयोग करें। गोबर की खाद में जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो फलों को बढ़ाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढें: टमाटर के पौधे से अधिक फल लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, इतना फल आएगा कि बांटते फिरेंगे, जाने तरिका
नीम की खली टमाटर के पौधे के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है। नीम की खली को 1 से 2 बड़े चम्मच में मिट्टी के ऊपर हलके से डाल दे। यह मिट्टी को उपजाऊ बनता है और रोग और किट से पौधों को सुरक्षित करता है। इसके इस्तेमाल से टमाटर का आकार जल्दी बडा़ होता है।
जीस चाय के पत्ति को आप यूं ही फेंक देते हैं इसका इस्तेमाल आप टमाटर के साइज को बढ़ाने में कर सकते हैं। बस आपको एक कप चाय के पत्ति को एक लीटर पानी मिलाकर 24 घंटे तक छोड़ देना है उसके बाद इसे छान कर गमले की मिट्टी में डालें। इससे पौधे को सारा न्यूट्रिशन मिल जाता है और फल तेजी से बड़ा होने लगता है।
रासायनिक उर्वरक
रासायनिक उर्वरक का सही मात्रा उसे समय पर उपयुक्त टमाटर के फल के आकार और उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है। आप रासायनिक उर्वरक का उपयोग तभी करें जब आपके पास जैविक उर्वरक मौजूद ना हो। टमाटर की साइज को बढ़ाने के लिए आप मैग्नीशियम सल्फेट का उपयोग कर सकते हैं यह फलों के विकास में मदद करता है।
इसे भी पढें:
- सर्दियों में सूख रहा है मनी प्लांट, तो जान ले सर्दियों में मनी प्लांट को हरा-भरा रखने का तरीका, 5 बेहतरीन टिप्स
- टमाटर के पौधे सूखने लगे, तो उसे सूखने से कैसे बचाएं

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है शाहिद और आप सभी लोगों का स्वागत है adbhutkheti.com पर। मैं अपने बारे में बात करूं तो मैंने स्नातक ज्योग्राफी से किया है। उसके बाद मैंने मास्टर्स एग्रीकल्चर ज्योग्राफी में क्या है। आज-कल मैं अपना बिजनेस और यूट्यूब चैनल के साथ-साथ ब्लॉग भी चला रहा हूं और साथ में किसानों के लिए कंटेंट लिख रहा हूं।