अगर आप गंदे के पौधे को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं और उसे ढेर सारा फूल लेना चाहते हैं। तो पौधे में डाल दें बस यह एक चीज आपका पौधा तेजी से बढ़ेगा साथ में पूरा पौधा फूल से भर जाएगा। इस लेख में हम जानेंगे की केन के पौधे को कौन सी एक खाद दें जिससे वह तेजी से बढ़े और पौधे में ढेर सारा फुल आए।
गेंदे के पौधे में डालें ये चीज
गेंदे के पौधे के लिए सबसे असरदार खाद गोबर की खाद है। यह एक प्राकृतिक खाद है जो पौधों को सभी आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है और मिट्टी की गुणवत्ता को भी सुधरता है। यह ऑर्गेनिक खाद होती है जिससे पौधे को कोई नुकसान नहीं पहुंचता और मिट्टी में रासायनिक संतुलन बना रहता है। गोबर की खाद में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम और सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे जिंक और आयरन भरपूर मात्रा में होते हैं जो पौधे को जल्दी बढ़ाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: मनी प्लांट की पत्तियां पीली हो रही है, तो पौधे में डाल दें यह एक घरेलू चीज जिसके बाद मनी प्लांट फिर से हरा-भरा हो जाएगा
खाद डालने का सही तरीका
यदि आप पौधा नया लगा रहे हैं तो सबसे पहले गमले या जमीन की मिट्टी में 30% गोबर की खाद, 50% मिट्टी और 20% रेत मिलकर अच्छा मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण में आप पौधे को लगा सकते हैं। अगर आपने पहले से पौधा लगाया है तो गमले के किनारे से दो-तीन इंच गहराई तक खोद कर कर उसमें एक से दो मुट्ठी सड़ी हुई गोबर को डालें। उसके बाद ऊपर से हल्की मिट्टी डालकर उसमें थोड़ा सा पानी डाल दें, की मिट्टी और गोबर आपस में अच्छे से मिल जाए।
ढेर सारे फूल आएंगे
मिट्टी में गोबर की खाद डालने से गेंदे के पौधे को आवश्यक सभी पोषक तत्व मिल जाते हैं जिससे पौधा तेजी के साथ बढ़ता है और ढेर सारे फूल आते हैं। इसके अलावा गेंदे का पौधा कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप चाहता है, तभी आपका पौधा तेजी के साथ बढ़ेगा। पुराने मुरझाए हुए फूलों और पत्तियों को समय-समय पर काटते रहे इससे पौधा नई शाखाएं निकलेगा और अधिक फुल देगा। अगर आप गोबर के खाद के साथ वर्मी कंपोस्ट डालते हैं तो और भी अच्छा रहेगा आपके पौधा के लिए।
इसे भी पढ़ें:
- Gardening Tips: गेंदे के पौधे में अधिक फुल पाने के लिए डाल दे ये खाद, फूलों से भर जाएगा पौधा, एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा
- Gardening Tips: गुलाब के पौधे में ये एक खाद डाल दे, गुलाब का पौधा हमेशा रहेगा हरा-भरा, एक्सपर्ट माली ने बताया तरीका

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है शाहिद और आप सभी लोगों का स्वागत है adbhutkheti.com पर। मैं अपने बारे में बात करूं तो मैंने स्नातक ज्योग्राफी से किया है। उसके बाद मैंने मास्टर्स एग्रीकल्चर ज्योग्राफी में क्या है। आज-कल मैं अपना बिजनेस और यूट्यूब चैनल के साथ-साथ ब्लॉग भी चला रहा हूं और साथ में किसानों के लिए कंटेंट लिख रहा हूं।