लौकी के जड़ों में डाल दें बस एक खाद आपका लौकी का पौधा पूरा लौकी से भर जाए। लौकी का पौधा हर घर में लगाया जाता है लेकिन लौकी के पौधे में ज्यादा फल फूल नहीं आते हैं, जिससे लोग परेशान रहते हैं। तो आईए जानते हैं लौकी के जड़ों में ऐसा क्या डालें जिससे हमें ज्यादा को की प्राप्त हो सके।
लौकी के जड़ों में SSP खाद डालें
अगर आप चाहते हैं की लौकी की बेल न सिर्फ फैले, बल्कि भारी भरकम और ज्यादा मात्रा में फल दे तो इसके लिए सिंगल सुपर सल्फेट एक बेहतरीन खाद है। SSP फूलों को फल में बदलने की प्रक्रिया में बहुत फायदेमंद होता है। यह खाद पौधों की जड़ को मजबूत करता है जिससे पौधा मिट्टी में मौजूद पोषक तत्व को अवशोषित करता है और फलों को तेजी से बढ़ता है। SSP में सल्फर की मात्रा काफी होती है जो पौधों में प्रोटीन निर्माण में सहायक होता है इस कारण से फल अधिक स्वादिष्ट और पौष्टिक बनते हैं।
SSP को कब और कैसे डालें
SSP को सही तरीके से डालने के लिए जब आप खेत या बाग में लौकी लगा रहे हो, तो हर पौधे में 50 ग्राम SSP की मात्रा दे और मिट्टी में अच्छी तरह से मिलाएं। इस खाद को लौकी का पौधा लगाने से 10 – 15 दिन पहले ही मिट्टी में मिला देना चाहिए, ताकि मिट्टी में यह खाद पूरी तरह से मिल जाए और मिट्टी को उपचार बना दे। अगर आप गमले में लौकी का पौधा लगा रहे हैं तो लगभग 25 से 30 ग्राम SSP मिट्टी के साथ मिलाएं। आदि पौधा बढ़ गया है और आप पहले SSP नहीं दे पाए हैं, तो बेल के पास की मिट्टी को थोड़ा खोद कर हल्के पानी के साथ SSP मिलकर लौकी के जड़ों में डालें।
SSP देते वक्त सावधानी
SSP को अधिक मात्रा में देने से बचें, क्योंकि इससे मिट्टी का पीएच मान बिगाड़ सकता है। इसे उड़िया या नाइट्रोजन वाले खाद के साथ तुरंत ना मिले क्योंकि इससे रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है। एसपी देने के बाद मिट्टी में हल्की सिंचाई करें ताकि खाद जड़ों तक अच्छे से पहुंच जाए।
इसे भी पढ़ें:
- लौकी की बेल को पीले होने और सूखने से कैसे बचाएं?
- Gardening Tips: टमाटर की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं, तो बस मिट्टी में डाल दे यह एक चीज, इतना टमाटर आएगा की गिनते रह जाएंगे

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है शाहिद और आप सभी लोगों का स्वागत है adbhutkheti.com पर। मैं अपने बारे में बात करूं तो मैंने स्नातक ज्योग्राफी से किया है। उसके बाद मैंने मास्टर्स एग्रीकल्चर ज्योग्राफी में क्या है। आज-कल मैं अपना बिजनेस और यूट्यूब चैनल के साथ-साथ ब्लॉग भी चला रहा हूं और साथ में किसानों के लिए कंटेंट लिख रहा हूं।